एक बार दो दोस्त थे वे जंगल में खतरनाक रास्ते पर चल रहे थे जैसे ही सूरज ढलने लगा, जंगल डरावना हो गया । अचानक, एक भालू दिखाई दिया । वह भालू काले ओर भूरे रंग का था। जैसे ही मौका मिला उनमें से एक लड़का पास के एक पेड़ की तरफ भागा और उस पर चढ़ गया।
दूसरे लड़के को नहीं पता था कि पेड़ों पर कैसे चढ़ते है उसने एक योजना बनाई। वह जमीन पर लेट गया जैसे कि वह मर गया हो भालू ने लड़के को जमीन पर पड़ा देखा और उसके सिर के चारों ओर चक्कर लगाया और उसे सूँघ ने लग्गा और उसने सोचा कि लड़का मर चुका है। भालू वहा से चुप चाप चला गया। जैसे ही भालू वहा से चला गया दूसरा लड़का पेड़ से निचे उतरा तोह उसने अपने दोस्त से पूछा कि भालू ने उसके कान में क्या कहा था। उसने जवाब दिया, “उन दोस्तों पर भरोसा मत करो जो आपकी परवाह नहीं करते।”
इस कहानी से क्या सीख मिली बच्चो?
सच्चा दोस्त मुसीबत के समह अपने दोस्त का क़भी साथ नहीं छोड़ता।
A true friend never leaves his friend during times of difficulty.
Hindi Stories For Kids with moral | बच्चों की कहानियां